जिला कृषि रक्षा अधिकारी की कृषक भाइयों को सलाह।
जिला कृषि अधिकारी गौतम बुध नगर ने जनपद के समस्त किसान भाइयों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रबी 2019 मे बुवाई के लिए जनपद के समस्त विकास खंडों में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर गेहूं एवं सरसों का आधारीय तथा प्रमाणित बीज उपलब्ध है, जिसमें गेहूं बीज प्रजाति एचडी 2967, के0 1006 एवं सरसों प्रजाति पीतांबरी एवं पूसा 26 बीज भंडारों पर उपलब्ध है। अतः जनपद के सभी किसान भाई समय से बीज प्राप्त करते हुए अपनी अपनी फसलों की बुवाई कर दें
उन्होंने यह भी बताया कि सरसों की बिक्री दर 7335 रुपए प्रति कुंतल तथा गेहूं आधारीय की बिक्री दर 3535 रुपए प्रति कुंतल एवं गेहूं प्रमाणित की बिक्री दर ₹3300 प्रति कुंटल है। गेहूं बीज पर 10 वर्ष से कम अवधि की प्रजातियों पर मूल्य का 50% अथवा ₹2000 प्रति कुंतल एवं 10 वर्ष से अधिक की प्रजातियों पर मूल्य का 50% अथवा ₹1000 प्रति कुंतल जो भी कम हो अनुदान देय होगा। अनुदान की धनराशि किसानों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।