ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 में स्थित ऐस प्लेटिनम सोसाइटी में ऐस प्लेटिनम अपार्टमेन्ट ऑनर्स एशोसिएशन और कैलाश हास्पिटल के सौजन्य से स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

" alt="" aria-hidden="true" />ग्रेटर नोएडा आज सेक्टर जीटा-1 में स्थित ऐस प्लेटिनम सोसाइटी में ऐस प्लेटिनम अपार्टमेन्ट ऑनर्स एशोसिएशन और कैलाश हास्पिटल के सौजन्य से एक स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।


" alt="" aria-hidden="true" />जिसमें  100 से अधिक निवासियों के स्वास्थय की जाँच की गई।जिसमें ब्लड प्रेसर,आर.बी.एस,आँखों की जाँच,ई.सी.जी,सहित अनेक स्वास्थय से सम्बन्धित जाँचे कुशल डाक्टरों की टीम ने डा.सुरभि के नेतृत्व में किया,कार्यक्रम की सफलता में श्री अतुल भारद्वाज टीम क्वार्डिनेटर सहित पूरी ए.ओ.ए टीम सहित सोसाइटी के सम्मानित निवासियों का उल्लेखनीय योगदान था।