" alt="" aria-hidden="true" />
8 फरवरी 2020, को रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा में वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया । श्रीमती कुम्मू जोशी भटनागर को स्कूल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थिति होने का सुअवसर प्राप्त हुआ । स्कूल स्टाफ तथा मैनेजमेंट को हमें सम्मान देने के लिए हार्दिक धन्यवाद् । बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर व् रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती श्रेष्ठा त्रिपाठी द्वारा स्कूल के वार्षिक कार्यक्रमों के साथ साथ बच्चों की प्रस्तुति हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आग्रह किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए बच्चों के हित के लिए उनके अभिभावकों को स्कूली ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा के ज्ञान के लिए जागरूक किया ताकि वह अच्छे व्यक्तित्व के रूप में उभरे। स्कूल की प्राध्यापिका, शिक्षक, विद्यार्थीयों तथा उनके अभिभावकों को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनायें व् बधाई । स्कूल की सफलता तथा ऊँचाईयों के लिए रामाज्ञा स्कूल को हार्दिक शुभकामनायें ।